पुडुचेरी: शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही कोरोना संक्रमित हुए CM एन रंगासामी, अस्पताल में भर्ती

देश में कोरोना महामारी के कारण हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। इसके प्रकोप से कोई भी बच नहीं पा रहा है। लगातार करोना वायरस की दूसरी लहर अपना विकराल रूप लेती जा रही है। जिससे लोगों बेहाल होते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसी कड़ी में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी बीते दिन यानी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि उनके स्वास्थय को लेकर सब कुछ सही बताया गया है लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें चेन्नाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यदि बात करें पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता की तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पुडुचेरी के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आगे प्रवक्ता ने बताया कि सीएम रंगासामी की हालत अभी स्थिर है। लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे रविवार शाम ही चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे। बता दें कि रंगासामी ने दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

LIVE TV