18 साल तक एक गरम चाय की प्याली ने बचाई जान

पीली बाईछत्तीसगढ़। अगर आपसे कहा जाए कि 18 साल तक आपको रोजाना बस एक प्याली चाय मिलेगी और खाने के लिए कुछ नहीं, तो क्या आप जिंदा रह पाएंगे? शायद नहीं। मनुष्य का शरीर कुछ इस प्रकार बना है कि उसको जिन्दा रहने के लिए दिन में एक बार खाना जरूर चाहिए। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बरदिया गांव में रहने वाली 38 वर्षीय पीली बाई ने यह चमत्कार कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें : यूपी विधान परिषद में बसपा विधायकों ने किया हंगामा, लहराये बैनर-पोस्‍टर

पीली बाई ने 18 वर्ष से कुछ भी नहीं खाया। वह 24 घंटे में बस एक प्याली चाय लेती हैं। कमाल की बात यह है कि पीली बाई ने चाय को पीने के लिए एक खास समय भी निर्धारित कर रखा है, पीली बाई शाम को ठीक सात बजे चाय लेती हैं और फिर दिन भर कुछ भी नहीं खाती हैं।

पीली बाई के पिता ने रतिराम ने बताया की उनकी बेटी ने साल 1998 से कुछ भी नहीं खाया है और उसकी इस आदत की वजह से वो अब बहुत परेशान हैं। रतिराम का कहना है कि उनकी बेटी स्कूल टाइम से ही न के बराबर खाया-पिया करती थी। पीली बाई की शादी साल 1995 में कर दी गई। परिवार को लगा कि शायद शादी के बाद उनकी बेटी ठीक से खाने-पीने लगे लेकिन उनका यह सोचना गलत साबित हुआ।

यह भी पढ़ें : यूपी में नकल माफिया करा रहे फर्जी छात्रों का पंजीकरण

पीलीबाई शादी के बाद ससुराल में बस एक दिन के लिए ही रहीं। इसके बाद वो वापस मायके आ गईं और फिर कभी ससुराल नहीं लौटीं। पीली बाई की इस हालत से उनके पिता बहुत परेशान हैं और वो अपनी बेटी का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराना चाहते हैं। हालांकि उनके पास इतने पैसे नही हैं कि वो शहर में अपनी बेटी का इलाज करा सकें।

रतिराम ने बताया कि बेटी को ठीक करने के लिए उन्होने तांत्रिक और पंडितों का भी सहारा लिया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।

LIVE TV