पीलीभीत में लापता युवक का शव तालाब से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट:- ऋतिक द्विवेदी, पीलीभीत

पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में भिकारीपुर के मोहल्ला सिकलापुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 9 वर्षीय किशोर सोनू का शव बस्ती से सटे तालाब में मृत अवस्था में उतराता हुआ मिला।

मृतक साेनू की विधवा माँ ईश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री श्याम बिहारी निवासी ग्राम महदिया थाना गजरौला निवासी है । ईश्वरी देवी की दो पुत्रीयों तथा एक इकलौते पुत्र है।

पीलीभीत में हत्या

भिकार उक्त घटना के संगयान में आते ही भिकारीपुर चौकी इन्चार्ज श्री अचल कुमार ने मौके पर पहुंच कर उक्त वारदात की सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना पर एस ओ सुनगढ़ी नरेशपाल सिंह, सीओ सदर धर्म सिंह मार्छाल, एस पी पीलीभीत श्री मनोज कुमार सोनकर ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का दौरा किया।

मृतक की माँ ईश्वरी देवी के अनुसार वह अपने दो बेटी नेहा, अंजू तथा इकलौते पुत्र सोनू के साथ दो दिन पूर्व अपने भांजे की शादी में शरीक होने भिकारीपुर के मोहल्ला सिकलापुर आई हुई थी। रविवार की रात खाने का प्रोग्राम चल रहा था।

जिसमें सोनू अन्य बच्चों के साथ पानी पिला रहा था। रात करीब 10:00 बजे खाना बन्द होने के बाद से अचानक सोनू के लापता होने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी परन्तु सोनू का कहीं भी पता नहीं लगाया जा सका। सुवह करीब 6 बजे के आस-पास किसी ने सूचना दी कि चमरय्या बाले तालाब में एक शव उतरा रहा है।

ATM से पैसा न निकलने पर अब बैंकों को देना होगा हर दिन 100 रूपये का जुर्माना

सूचना पर सोनू की माँ तथा गाँव के अन्य लोग तालाब पर पहुंच गए। शव की सिनाखत सोनू के रूप में होते ही सोनू की माँ पछाड़े मार-मार कर रोने लगी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। तथा शव का पंचनामा भर कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंबानी खानदान की बेटी का मेट गाला का लुक हुआ वायरल, चौंक जाएंगे आप!!

मृतक सोनू की माँ ईश्वरी देवी ने बताया कि मृतक सोनू के पिता की मृत्यु एक वर्ष पूर्व ही लम्बी बीमारी के कारण हो गई थी। अब अचानक पुत्र की मौत हो जाने से उस पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

इधर मामले को संदिग्ध लगते हुए देखकर  मौक पर पहुंचे  एस पी पीलीभीत श्री मनोज कुमार सोनकर ने सीओ सदर को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये हैं साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों ने राजेश्वरी देवी तथा महेश कुमार पर बच्चे को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है

LIVE TV