पीलीभीत में थाने के अन्दर मीटर लगा रहे बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत

पीलीभीत में थाने के अन्दर मीटर लगा रहे विद्युतकर्मी की पुलिस की लापरवाही से करंट लगने से मौत हो गयी। आरोप है कि किसी पुलिसकर्मी ने थाने के अन्दर लगे जनरेटर काे चालू कर दिया.

जिससे विधुत कर्मी की मौत हो गयी साथ ही एक लाइनमेन घायल हो गया लापरवाही का आलम यह रहा कि करंट लगने के बाद कोई भी पुलिसकर्मी ने घायल को अस्पताल पहुचाने की जहमत नही उठाई।

बिजलीकर्मी की मौत

राहगीर ने एक घंटे बाद अस्पताल पहुचाया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है घटना थाना जहानाबाद की है

पीलीभीत में पुलिस की लापरवाही से एक जान चली गयी। दरअसल आज थाने के अन्दर विधुत मीटर लगना था जिसके लिए विद्युत विभाग का लाइन मेन लाखन व विधुत विभाग में प्राइवेट तौर से काम कर रहा रिंकू आया था.

रिंकू व लाखन ने विधुत विभाग से शट डाउन लेकर जब मीटर लगा दिया जिसके बाद मीटर से निकली वायर को खंमे के वायर से जोडने के लिए रिंकू थाने के बाहर पोल पर चढा इस दौरान पुलिसकर्मीयो से मना किया  गया था कि जनरेटर न चलाया जाया।

रिंकू खम्बे पे चढकर मीटर की वायर जोड रहा था इसी दौरान किसी पुलिसकर्मी ने जनरेटर चालू कर दिया जिसके बाद मीटर से निकले तार से करंट रिंकू तक पहुच गया और रिंकू खम्बे से नीचे सडक पर गिर गया.

यह देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये और इधर उधर दुबक गये काफी देर बाद राहगीर ने रिंकू को अस्पताल पहुचाया जहॉं उसे मृत घोषित कर दिया रिंकू के बचाने के दौरान लाखन भी घायल हो गया जिसको सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया है.

खोखले साबित हो रहे CM योगी के आदेश, अफसर कर रहे दिखावटी काम

रिंकू की मौत के बाद विधुत विभाग के जेई मृतक को पहचानने से इन्कार कर रहे है जबकि रिंकू पिछले तीन साल से विधुत विभाग मे प्राइवेट काम कर रहा था साथ ही थाने में मीटर लगाने की बात से भी इन्कार कर रहे है.

लेकिन विभाग के ही घायल हुए लाइन मेंन लाखन ने इनकी पोल खोल दी और बताया कि विधूत विभाग के जेई रोहताष शर्मा व जीएमटी ओमकार ने ही थाने में मीटर लगाने के लिए बुलाया था.

फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले में जांच की बात कर रहे है और जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कही जा रही है।

LIVE TV