पीतल सूप को खरीदने की लगी होड़, छठ पूजा की तैयारी में जुटे लोग

REPORT- KASHINATH

वाराणसी- वाराणसी में डाला छठ की तैयारियां बेहद जोरोशोर से किया जा रहा है। लोग छठ की तैयारियों के तहत बाज़ारो में खरीदारी में जुटे हुए है। वाराणसी के बाज़ारो में विशेष डाल छठ के लिए तैयार किए जाने वाले पीतल की सूप की डिमांड काफ़ी बढ़ गई है।

डाला छठ के लिए तैयार किए जाने वाले पीतल के सूप पर भगवान भाष्कर की उरेकी तस्वीर वाले सूप को खरीदने के लिए पूर्वांचल सहित बिहार के श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे है। पीतल के यह सूप ख़ासकर वाराणसी में तैयार किया जाता है।

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी जिसे परंपराओं का शहर कहा जाता है। काशी में इन दिनों छठ पूजा एक तैयारियां भी जोरों शोर से चल रही है। काशी के बाजारों में छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी में जुटे हुए हैं।

छठ पूजा के लिए काशी के बाजार में पीतल का सूप काफी लोग पसंद कर रहे हैं। यह सूप केवल वाराणसी में खासकर छठ पूजा के लिए तैयार किया जाता है। इस पीतल के सूप पर “छठ मैया की जय” के साथ भगवान भास्कर की तस्वीर उरेकी गई है। छठ पूजा के लिए तैयार किए गए इस पीतल के सूप को खरीदने के लिए वाराणसी के साथ-साथ पूर्वांचल के तमाम जिले और खासकर बिहार राज्य के लोग आ रहे हैं।

जानिए भारत की सबसे स्वादिष्ट थालियों के बारे में , इन जगहों की जरूर करें सैर…

छठ पूजा के लिए तैयार इस विशेष पीतल के सूप की कीमत 250 रुपए से लेकर 350 रुपए तक की है। दुकानदारों माने तो पीतल के यह सूप केवल वाराणसी में तैयार किया जाता है। डाला छठ पूर्वांचल और बिहार का त्यौहार कहा जाता है यही वजह है कि पीतल के इस सूप को खरीदने के लिए बिहार से बड़े स्तर पर श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे है।

LIVE TV