नवाज़ शरीफ ने अपनी ही सेना से लिया बदला, ख़ास राज किये लीक

पीओके में भारतीय सेनाइस्लामाबाद| पीओके में भारतीय सेना द्वारा किये गये सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने सरकार और सेना के बीच अनबन की खबर लीक करने का ठीकरा नवाज सरकार पर फोड़ा है|

पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने शुक्रवार को अपने टॉप कमांडरों के साथ बैठक करने के बाद सरकार और सेना के बीच अनबन की खबर लीक होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की| ये बैठक सेना के रावलपिंडी जनरल हेडक्वार्टर में हुई|

सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि बैठक में मौजूद अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर हुई एक अहम सुरक्षा बैठक की फर्जी और मनगढ़ंत खबर देने पर गंभीर चिंता जताई| उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना है|

सेना ने इस बयान में ‘लीक’ और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन’ जैसे शब्द इस्तेमाल करके इस गुप्त बैठक की खबर को लीक करने के लिए परोक्ष रूप से पकिस्तान सरकार को जिम्मेदार माना है|

पाकिस्तान के शीर्ष अखबार डॉन ने पिछले हफ्ते अपनी एक खबर में कहा था कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को सेना के परोक्ष समर्थन को लेकर पाकिस्तानी सरकार और सेना के बीच तनातनी हुई थी|

खबर के बाद पत्रकार सायरिल अलमिदा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी जिससे देश के पत्रकार संघ काफी आक्रोश जताया था। प्रतिष्ठित अखबार ने ‘निहित स्वार्थ और गलत रिपोर्टिंग’ के आरोपों को खारिज करते हुए एक संपादकीय प्रकाशित किया जिसमें कहा गया कि सरकार और सेना के बीच तनातनी से जुड़ी अलमिदा की खबर ‘विधिवत सत्यापित की गई है और यह पूरी तरह सही रिपोर्टिंग है।’

कुछ दिन पहले, यह खबर देने वाले पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के रिपोर्टर को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी| इसको लेकर मीडिया घरानों, पत्रकार संगठनों एवं नागरिक समाज की ओर से पाकिस्तानी सरकार और सेना की आलोचना भी हुई थी|

LIVE TV