अब पीओके पर पीएम मोदी के इस फैसले से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

पीओके पर पीएम मोदीनई दिल्ली। पीएम मोदी ने पहली बार सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों को मुआवजा देने की बात कही है। वहीं, आतंकी हमलों और गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवार को मिलने वाली राशि भी बढ़ा दी गई है। मोदी सरकार की यह पहली ऐसी सबसे बड़ी पहल है जिसकी वजह से पाकिस्तान को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है।

पीओके पर पीएम मोदी का फैसला

आपको बता दें कि यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट के बैठक के दौरान लिया गया। इतना ही नहीं, नक्सली हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा में मारे जाने वालों के परिवार को मिलने वाले मुआवजे में भी भारी बढ़ोतरी की गई है।

पाक की ओर से होने वाली गोलीबारी में हुई मौतों के लिए मुआवज़े की मांग लम्बे समय से हो रही थी। दरअसल पीएम मोदी जब कश्मीर में दीवाली मनाने गए थे तो उसी वक्त उन्हें कई मांगे सौंपे गए थे।

इस फैसले पर पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि यह मुआवजा पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी है लेकिन इस समय के हालात में उन्हें यह नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गोलीबारी की वजह से मौत हुई हो लेकिन ऐसा पीएम की तरफ से लिया गया ये पहला फैसला है।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में मारे गए परिवार वालों को भी पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान की ओर से 220 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा और 770 किलोमीटर की नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी होती रहती है। हर साल इस गोलीबारी में औसतन 50 लोग मारे जाते हैं।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस गोलीबारी में 50 फीसदी ऐसे लोग हैं जो अपंग हो गए। पीएम मोदी ने उन्हें भी मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मोदी सरकार सीमा के नजदीक रहने वाले लोगों के लिए गोलीबारी के दौरान छुपने के लिए विशेष बंकर भी बना रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर के कई गाँव में बंकर बनकर तैयार भी हो गए हैं। इसके बनने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें दूसरी जगहों पर भागने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

 

 

 

 

LIVE TV