पीएम मोदी ने दिया निर्देष, प्रदेश में खुलेंगे 350 जन औषधि केंद्र

पीएम मोदीदेहरादून। जेनेरिक दवाइयों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी की पहल के तहत उत्तराखंड में 350 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इस कदम से पहाड़ के उन दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों को राहत मिलेगी, जहां जेनेरिक दवाइयां आम आदमी की पहुंच से कोसो दूर हैं।

उत्तराखंड में अभी तक सिर्फ 23 जन औषधि केंद्र हैं। प्रदेश की प्रत्येक तहसील में पहुंच बनाने के लिए अब अतिरिक्त केंद्र खोले जाएंगे। सोमवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि नए केंद्रों में 100 स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाएंगे। जबकि शेष 250 निजी क्षेत्र के होंगे, जिसके लिए विशेष प्रोत्साहन और भत्ते भी दिए जाएंगे।

जेनेरिक केंद्रों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए फार्मा विभाग के अनु सचिव अनिल जैन ने बताया कि हमारे देश में दवाओं की वार्षिक खपत लगभग एक लाख करोड़ है, जबकि उत्पादन दोगुना है। इस के तहत सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाइयां जन-जन पहुंचाई जाएंगी। उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि वर्तमान में पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कोई जेनेरिक दवा केंद्र नहीं है।

पहाड़ी लोगों के दवा पर होने वाला खर्च कम करने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। सभी स्टोर इंटरकनेक्टेड होंगे और स्टॉक की उपलब्धता केंद्र स्तर पर दर्ज की जाएगी। जिससे न तो बिल में गड़बड़झाला हो और न केंद्र खाली हों।

LIVE TV