पीएम मोदी के अच्छे भविष्य के लिए काशी में ब्राह्मणों ने की पूजा, गंगा में किया दुग्धाभिषेक

नई दिल्ली में नवनिर्वाचित केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुभकामना के निमित्त अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अहिल्याबाई घाट पर विप्र समाज काशी के तत्वावधान में वैदिक बटुकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का पूजन-अर्चन किया।

पीएम मोदी

अभिषेक और  प्रार्थना कर वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके पूरे मंत्रिमंडल के लिए आशीर्वाद मांगा ।  संयोजक पवन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मां गंगा में सदैव आस्था रही है और जब भी वह काशी आते हैं तो गंगा आरती में शामिल होते रहे है।

पंजाब की यह नेता पहुंच सकती हैं कैबिनेट में, मिल सकता है ये पद

इसलिए गंगा मैया का पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ बटुकों एवं कार्यकर्ताओं ने अभिषेक किया। इसके बाद औपचारिक स्वरूप में पीएम की फोटो पर ब्राह्मणों ने तिलक करते हुए घाट पर मिठाईयां बांटी। इस मौके पर रमेश तिवारी, अंकित बाजपेयी, विशाल औढेकर, सुनील तिवारी, पंकज तिवारी, जितेंद्र धर, यशदत्त मिश्र, रोहित मिश्रा, तरुण शास्त्री, शीतांशु शास्त्री, सत्यम पांडेय, सिद्धांत गर्ग आदि थे।

LIVE TV