पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कही बदरीशपुरी को संवारने के बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और स्थानीय लोग सहयोग करें तो बदरीशपुरी भी केदारपुरी की तरह नजर आएगी। प्रधानमंत्री ने समिति के पदाधिकारियों से यह बात कही।

पीएम मोदी

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के सिंहद्वार से करीब पांच मिनट तक बदरीनाथ के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। गुजरात भवन में उन्होंने बीकेटीसी के पदाधिकारियों से भेंट की। बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और बदरीनाथ के डिमरी ब्राह्मण पंकज डिमरी ने केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ धाम को भी संवारने की मांग उनके सम्मुख रखी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की भांति संवारा जा सकता है, इसके लिए मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को उनका (प्रधानमंत्री का) सहयोग करना होगा। धाम के सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर परिसर के इर्द गिर्द हुए निर्माणों को हटाना होगा। ऐसी स्थिति में विरोध के स्वर उठ सकते हैं, लिहाजा सभी को इस दिशा में सहयोग करना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर सकती हैं बीएसपी सुप्रीमो मायावती

डिमरी ब्राह्मण पंकज डिमरी ने कहा कि बदरीनाथ की तीर्थयात्रा संपन्न होने के बाद बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ बीकेटीसी के पदाधिकारी उनसे (प्रधानमंत्री) मिलने दिल्ली आएंगे।

पीएम मोदी ने बदरीनाथ की शीतकालीन यात्रा के बारे में भी समिति के पदाधिकारियों से जानकारी मांगी। इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी, बीकेटीसी सदस्य अरुण मैठाणी, चंद्रकला ध्यानी आदि मौजूद थे।

LIVE TV