मुरादाबाद में पीएम मोदी की रैली आज, विपक्षी दलों को देंगे जवाब

पीएम मोदीमुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। उत्‍तर प्रदेश में यह पीएम मोदी की चौथी रैली है। इससे पहले उन्‍होंने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए गाजीपुर, आगरा और कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था।

यहां पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके को अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया है। मोदी के भाषण तक पूरा शहर नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया गया है।

एनआईए के साथ ही यूपी एटीएस भी दो दिन से मुरादाबाद में कैंप कर रही है। पीएम के रैली ग्राउंड को 25 सेक्टरों में बांटकर 102 मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं।

खबर के मुताबिक,  रैली में रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर समेत आसपास के क्षेत्रों के करीब दो लाख लोगों को आने की संभावना है। हालांकि, बीजेपी नेताओं का दावा है कि करीब तीन लाख लोग इस रैली में शामिल होंगे।

रैली को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री रैली के जरिए नोटबंदी को लेकर उनके ऊपर किए जा रहे हमलो पर विपक्षी दलों को जवाब देंगे।

LIVE TV