पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे में आखिर क्या है खास आप भी जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर हैं. अरुणाचल के आलो में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो 30 से ज्यादा बार पूर्वोत्तर के दौरे पर आया. पीएम मोदी इसके बाद असम जाएंगे. दूसरी तरफ आज का दिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए भी अहम है. यहां भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पीएम मोदी के खिलाफ मेगा रोड शो करेंगे.

पीएम मोदी

आज मिशन पूर्वोत्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी

-असम और अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी की तीन रैली

-वाराणसी में भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर का रोड शो

आतंकियों के आका की भाषा बोलते हैं विपक्षी- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या कोई और कारनामा, जिस बात पर देश को गर्व होता है, ये उसकी मजाक उड़ाते हैं. पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया में भारत का डंका बजता है तो ये तिलमिला जाते हैं और ये वही भाषा बोलते हैं जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं.

जमानत न मिली होती तो….

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस की हमेशा करप्शन से सांठ-गांठ रही है. उन्होंने कहा कि हम भलाई के लिए काम करते हैं, और वो अपनी मलाई के लिए काम करते हैं. मोदी ने कहा कि अरुणाचल में जो आपकी जेब से पैसा चुरा रहे हैं, उन्हें दिल्ली में बैठे अपने नेता से प्रेरणा मिलती है जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की जमीन चुराते हैं, अखबार चलाने के लिए मुफ्त में ली गई जमीन से लाखों रुपये किराया कमाते हैं, रक्षा सौदों की दलाली से प्रॉपर्टी बढ़ाते हैं. राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली दे रहे हैं.

जानिए किस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आयेंगी करीना

अरुणाचल से काम का हिसाब देने की शुरुआत

अरुणाचल पश्चिम सीट के आलो में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोग सूर्य के तेज जैसे ही तेजस्वी हैं, और आपकी शूरवीरता की चर्चा देश भर में होती है. ऐसे शूरवीर और तेजस्वी प्रजा को प्रधानसेवक का नमस्कार. ये मेरा सौभाग्य है कि देश के इस महत्वपूर्ण भाग को मैं पिछले पांच वर्ष से नए भारत का नया ग्रोथ इंजन बनाने का प्रयास कर रहा हूं. साथ ही अपने काम का हिसाब देने की शुरुआत भी अरुणाचल प्रदेश से ही हो रही है.’

गोरखपुर सीट से सपा ने रामभुआल को उतारा

समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है. इस लिस्ट में कानपुर और गोरखपुर सीट के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. गोरखपुर सीट से सपा ने रामभुआल
निषाद को टिकट दिया है, जबकि कानपुर से राम कुमार को टिकट दिया गया है.

बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने ‘शत्रुघन सिन्हा’ के भाजपा छोड़ने पर बेटी सोनाक्षी ने दिया ये बयान

अरुणाचल से पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आरंभ

पीएम मोदी अपने मिशन पूर्वोत्तर की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से करेंगे. यहां वह सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे. पीएम अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.

 

LIVE TV