आज नोएडा के लोगों को ये अनोखी सौगात देगें पीएम मोदी, कितनी होंगी फलीभूत

गौतम बुद्ध नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर में दाखिल होंगे। वे यहां एक घंटे रहेंगे। इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का शुभारंभ करेंगे।

PM Modi

इसके अलावा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। संस्थान परिसर में ही वे जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह 11.:30 बजे उड़ान भरेंगे और 11:50 बजे ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में बने हेलीपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के आगमन का कार्यक्रम
11:30 बजे    सफदरजंग एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
11:50 बजे    ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट बने पर हेलीपोर्ट उतरेंगे।
11:55 बजे    हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए चलेंगे।
12:00 बजे    कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
12:00 से 1 बजे तक

पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट में नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का का शुभारंभ करेंगे और खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

आखिर क्यों भीम जलाना चाहते थे युधिष्ठिर के दोनों हाथ, ऐसा सच जिसे नहीं जानते होंगे आप…

01:05 बजे    कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे।
01:10 बजे    ग्रेटर नोएडा हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
01:15 बजे    ग्रेटर नोएडा हेलीपैड से उड़ान भरेंगे।
01:35 बजे    सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

आज से करें सेक्टर-62 तक मेट्रो की सवारी, जानें खास बातें

नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर-62) के बीच मेट्रो रेल की सवारी के लिए तैयार हो जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क टू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रियों को मेट्रो की सुविधा शाम 4 बजे से मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री के हाथाें सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक 6.675 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन भी कराया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी, यूपी के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। ग्रेनो में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा एक स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है। प्रधानमंत्री जैसे ही हरी झंडी दिखाएंगे, इलेक्ट्रॉनिक सिटी से मेट्रो को सिटी सेंटर की ओर रवाना कर दिया जाएगा।

स्कूली वाहनों में लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, टला बड़ा हादसा

…लेकिन पार्किंग की टेंशन

 दिनभर चला तैयारियों का दौर
शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन, विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार सिंह और महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम का आयोजन मेट्रो स्टेशन के अंदर किया जाएगा। अतिथियों के लिए यहां मंच तैयार कराया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशन और मेट्रो को फूलों से सजाने का काम एक दिन पहले ही शुरू कर दिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी के अलावा अन्य स्टेशनों पर लाइटें लगाकर सजाया गया है। वहीं, स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के जवानों ने संभाल लिया। स्टेशन पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। शनिवार को मेट्रो हेडक्वार्टर से स्टेशनों के कंट्रोल रूम का ट्रायल भी किया गया।

इस कॉरिडोर की खासियत
-इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन नोएडा व गाजियाबाद के बॉर्डर पर बनाया गया है। इसलिए पड़ोसी शहर गाजियाबाद के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
– नोएडा के सेक्टर-59,61,62 और 63 स्थित कॉरपोट ऑफिस और औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालों की राह आसान हो जाएगी।

– मेट्रो की कनेक्टिविटी से नोएडा और दिल्ली के फोर्टिस, लाइफ केयर, एम्स, गंगाराम और सफदरजंग जैसे अस्पताल जुड़ जाएंगे।

परिचालन योजना
सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच छह स्टेशनों का सफर 12.23 मिनट में तय किया जा सकेगा। पीक आवर के दौरान 5.26 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।

लेकिन पार्किंग की टेंशन
डीएमआरसी के मुताबिकख् सेक्टर-52 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के मेट्रो स्टेशन पर ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अन्य चार स्टेशनों सेक्टर-34, सेक्टर-61, सेक्टर-59 और सेक्टर-62 पर पार्किंग का प्रावधान नहीं है।

LIVE TV