पीएम सिहंस्थ में जाएंगे पर डुबकी नहीं लगाएंगे

पीएम मोदीभोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को एक दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे यहां उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश को जारी करेंगे। पीएम मोदी इस प्रवास के दौरान न तो क्षिप्रा नदी में स्नान करेंगे और न ही महाकाल के दर्शन करने जाएंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम

आधिकारिक तौर पर बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी 14 मई को दिल्ली से सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर 10: 30 बजे इंदौर विमान तल पर आएंगे। प्रधानमंत्री पूर्वान्ह 10: 55 बजे इंदौर विमान तल से रवाना होकर पूर्वान्ह 11: 20 पर उज्जैन जिले के निनौरा हेलीपेड पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री निनौरा हेलीपेड से पूर्वान्ह 11: 25 बजे रवाना होकर विचार कुंभ स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वान्ह 11: 30 से दोपहर 12: 30 की अवधि में अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश को जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12: 35 से 12: 50 तक अतिथियों से भेंट भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1: 05 बजे निनौरा से प्रस्थान कर 1: 30 बजे इंदौर विमान तल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर से दोपहर 1: 35 पर रवाना होकर अपरान्ह तीन बजे दिल्ली पहुंचेंगे।

 

LIVE TV