डायबिटीज को काबू कर सकता है योग : पीएम मोदी

पीएम मोदीचंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग अगर मधुमेह को जड़ से नहीं उखाड़ सकता तो कम से कम इस पर नकेल अवश्य कस सकता है।

यहां दूसरे उमड़े योगार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में मधुमेह की समस्या का सामना करने के लिए जनांदोलन की शुरुआत योग के जरिए होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने योगार्थियों से अगले साल होने वाले तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मधुमेह विषय पर तव्वजो देने की अपील की।

पीएम मोदी ने की स्वास्थ्य पर चर्चा

उन्होंने  कहा, “यह पूरे साल का मुख्य मुद्दा होना चाहिए। मधुमेह के मामलों की संख्या बढ़ रही है। मुझे नहीं मालूम की मधुमेह को योग के जरिये जड़ समेत उखाड़ा जा सकता है या नहीं, लेकिन इससे इस पर काबू यकीनन पाया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “हम बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए हर साल एक नई बीमारी पर चर्चा कर सकते हैं।

उन्होंने कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “शून्य बजट में कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं मिलता है, लेकिन योग शून्य बजट में स्वास्थ्य आश्वासन देता है। भारत जैसे विकासशील देश अगर निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान दें, तो हम बहुत बचत कर सकते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “निवारक देखभाल के तरीकों में योग सबसे किफायती एवं सुगम है इसलिए योग को हमारी जिदगी का हिस्सा बनाना जरूरी है।” उन्होंने कहा कि योग आज लोगों को जोड़ रहा है। उन्होंने कहा, “योग दुनियाभर में एक बड़ी आर्थिक गतिविधि है। यह एक पेशा है।”

LIVE TV