चुनाव से पहले पीएम मोदी ने युवाओं से की अपील

 मोदीनई दिल्ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 साल पूरे करने वाले युवाओं से आज बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कराने तथा मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बताया है।

यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, अफगानी ID लेकर राजधानी में घुसे आतंकी

उन्होंने ट्वीट के जरिए देश की जनता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर  शुभकामनाएं दी और कहा कि हम चुनाव आयोग को शुभेक्षा देते हैं और हमारे लोकतंत्र मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हैं।

 

उन्होंने कहा, चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं। वह लोगों की इच्छाएं जाहिर करते हैं, जो लोकतंत्र में सर्वोपरि हैं। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और अपने युवा मित्रों से अनुरोध करता हूं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाएं।

इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा में संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।

LIVE TV