भोजपुरी से शुरुआत, सीएम अखिलेश पर जहर बुझे तीरों की बरसात

पीएम मोदीकुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। भाजपा की कमान अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। इस कड़ी में पीएम मोदी ने आज कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। भोजपुरी में पीएम मोदी ने जनता को किया प्रणाम, भाषण की शुरुआत पीएम ने भोजपुरी से की।

पीएम मोदी ने रैली में लोगों से कहा कि जनता परिवर्तन की तैयारी कर ले। आप लोगों का कर्ज चुकाने के लिए यूपी में आया हूं। अब बदलाव होगा उत्तर प्रदेश में। उन्होंने कहा कि हम सेवक हैं, जनता की सेवा करने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुशीनगर भगवान महावीर की धरती है,कबीर जी इस धरती के हैं।

पीएम मोदी ने आगे प्रदेश की अखिलेश सरकार पर वार करते हुए कहा कि सपा सरकार ने गन्ना किसानों को मरने के लिए छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गन्ना किसानों को 12 हजार करोड़ रुपए की मदद दी। गन्ना किसानों पर बकाया 20 हजार करोड़ के कर्ज को हमारी सरकार ने चुका दिया है। हमारी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश में किसान को विकास होगा तो देश का विकास अपने-आप होगा। इसलिए हमारी सरकार किसानी को और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

 

LIVE TV