पीएम मोदी ने दिखाया 56 इंच का सीना, भारत और अफगानिस्तान मिलकर देंगे पाक को सबसे बड़ा झटका

भारत और अफगानिस्ताननई दिल्ली। भारत ने उरी हमले के बाद से पाकिस्तान को चौतरफा घेरने का काम किया है। पहले संयुक्त राष्ट्र में पाक को अलग-थलग करने की बात कही फिर पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। खबर तो यहां तक आ रही थी कि भारत पाक के साथ सिंधु समझौते को भी तोड़ सकता है। और अब पाक को एक और झटका देने के लिए भारत और अफगानिस्तान हाथ मिला सकते हैं।

बताया जा रहा है कि भारत अफगानिस्तान की काबुल नदी पर बांध बनाने के विकल्प पर विचार कर रहा है। इससे काबुल नदी के पानी का इस्तेमाल स्थानीय सिंचाई और बिजली पैदा करने के लिए किया जा सकेगा। इन इंफ्रा प्रॉजेक्ट के कारण काबुल का पानी अब सीधे पाकिस्तान नहीं जा पाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देश पूर्वी अफगानिस्तान की नदियों पर चेनाब जैसे नदी प्रॉजेक्ट के जरिये इसे मुमकिन बनाने का विकल्प तलाश कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक भारत की खास दिलचस्पी काबुल नदी को लेकर है क्योंकि इसकी खूबियां जम्मू-कश्मीर की चेनाब नदी से मिलती है। दोनों नदियों का रिकॉर्डेड एवरेज फ्लो तकरीबन 2.3 एकड़ फुट का है। काबुल नदी का पानी बिना किसी अन्य इस्तेमाल के सीधे पाकिस्तान पहुंच जाता है। लेकिन इन खबरों के बाद पाकिस्तान के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।

LIVE TV