पीएम मोदी ने जिस नौग्रह वाटिका का किया उद्घाटन, पहली बारिश में बनी तालाब, सारी औषधि नष्ट !

वाराणसी : शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत शनिवार को नवग्रह वाटिका में पौधारोपण कर देश भर में वृक्षारोपण की शुरुवात की थी | जिसका उद्देश्य पर्यावरण बचाओ था |

इस वाटिका में विभिन्न प्रकार की अप्राप्य औषधियों के पेड़ लगे थे और आगे भी लगने थे लेकिन मानसून की पहली बरसात में ही यह नवग्रह वाटिका ढह गयी | पूरी वाटिका में जल जमाव की स्थिति है |

विभिन्न प्रकार की बहुमूल्य वन औषधियों के पौधे और पेड़ भी नष्ट हो गये हैं | कई दिनों की मेहनत से नवग्रह वाटिका तैयार हुई थी | जिसमें नौ ग्रहो को शांत करने के भी पेड़ लगे थे |

 

हरदोई जिले के प्रतिष्ठित सियाराम गठबंधन गेस्ट हाउस पर इनकम टैक्स की छापेमारी !

 

इसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजन अर्चन कर किया था | अपने हाथों से पीपल का पौधा भी लगाया था | लेकिन वाराणसी में शुरुआती बारिश में ही इस वाटिका पूरी तरह से जलमग्न हो गयी जिसके बाद अब वाटिका के प्रभारी इसे जल्द दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं |

 

LIVE TV