पीएम मोदी ने जब दी बधाई स्मृति ईरानी को , तो बोली कुछ ऐसा की चौक गये लोग

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी है। जहां उन्होंने ट्वीट कर कहा है की स्मृति ईरानी जी को शुभकामनाएं, उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने में अहम योगदान दिया है।

 

 

IRANI

 

मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मैं उन्हें अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बधाई देता हूं। लेकिन इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है की आपके आशीर्वाद के लिए आभार सर, अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार।

Video : हरदोई में चुनावी टिकट को लेकर बवाल…कई नेता हुए नराज…

बता दें की इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी थी। वही बीजेपी ने स्मृति को दोबारा अमेठी से टिकट दिया है। जहां पिछली बार वह अमेठी से राहुल गांधी से हार गईं थीं। पार्टी की ओर से फिर से चुनाव मैदान में उतारे जाने के कारण स्मृति ईरानी ने पार्टी को धन्यवाद दिया है। लेकिन स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने पर एक ट्वीट में कहा है कि विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन किया है।

दरअसल अगले ट्वीट में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने पर धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा- अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला , अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है , नया इतिहास बनाना है। अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी, अध्यक्ष @AmitShah जी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं। वही अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। अमेठी है तैयार, #PhirEkBaarModiSarkar

 

LIVE TV