पीएम मोदी ने कहा- कभी अभिनंदन का मतलब होता था Congratulation लेकिन अब…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन में ‘कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019’ का उद्घाटन किया। ‘कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019’ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार द्वारा इस सेक्टर में किए गए कामों के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि ‘मध्यम वर्ग के लिए अपने घर के सपनों को पूरा करने के लिए हम गंभीर हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार अभी तक 1.3 करोड़ घर बचा चुकी है।’

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अभिनंदन का अर्थ बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जो भी करता हैं दुनिया उसे गौर से देखती है। इस देश में डिक्शनरी के शब्द का अर्थ बदलने की ताकत है। कभी अभिनंदन का मतलब congratulations होता था। अब इस शब्द (अभिनंदन) का मतलब बदल गया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के युवा साथियों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ हम दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं। टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। ये इसलिए किया जा रहा है, ताकि मध्यम वर्ग के पास एक तो घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसा बचे और घर की कीमतें भी कम हों।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स जिरो कर दिया गया है। अब दो घरों के अनुमानित किराये पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसी तरह कैपिटल गेंस टैक्स से छूट अब एक के बजाय दो घरों पर मिलने वाली है, ये तमाम प्रयास मध्यम वर्ग को नए घर घरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाले हैं।

ये लड़की बनना चाहती थी ‘राहुल गांधी की पत्नी’, इस कारण नहीं हुआ गठबंधन…

हाल में ही कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को बहुत कम किया गया है। अफॉर्डेबल हाउसिंग पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है, वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।

फंडिंग के साथ-साथ भारत के इतिहास में पहली बार हाउसिंग सेक्टर को, रियल एस्टेट सेक्टर को स्पष्ट कानूनों का सहारा मिल सके, इसके लिए भी काम किया गया है। रेरा से इस सेक्टर में पारदर्शिता आई है और ग्राहकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

LIVE TV