’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदीनई दिल्ली  : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो सबसे पहले पीएम मोदी को टैग करके ट्वीट किया था।

मोदी उनके इस ट्वीट को देख बेहद खुश हुए और फिर अक्षय को ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने में यह एक अच्छी कोशिश है। मुझे अच्छा लगा। स्वच्छ भारत के लिए 125 करोड़ भारतीयों को काम जारी रखना होगा

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिलने भी गये थे और अपनी फिल्म ’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर कुछ बातें भी की। अक्षय ने हाल ही में ट्वीट पर एक फोटो शेयर की और यह भी लिखा था की मोदी जी से मिलकर अच्छा लगा और इसी दौरान मैंने अपनी फिल्म ’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में बताया। उनकी मुस्कान ने तो मेरा दिन बना दिया।

अक्षय के इस ट्वीट पर मोदी ने लिखा मुझे भी मिलकर अच्छा लगा और मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं है और इसके बाद अक्षय ने लिखा बहुत बहुत धन्यवाद सर वास्तव में यह काफी अच्छा रहा।

फिल्म ’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्देशक नारायण सिंह हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर का मुख्य किरदार होगा। इसके अलावा फिल्म में दिवेंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शोभा खोटे और अनुपम खेर भी महत्वपुर्ण भूमिका में रहेंगे। फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज होगी।

LIVE TV