पीएम मोदी के साथ आईं मां, एक नोट से बेटे के ‘दुश्मनों’ को दिया करारा जवाब

 पीएम मोदीगांधीनगर। नोट बंदी के बाद से विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी की आलोचना कर रही हैं। वो आरोप लगा रही हैं कि पीएम के इस फैसले से देश की आम जनता को तकलीफ हो रही है। दूसरी तरफ पीएम मोदी के फैसले का समर्थन करने के लिए अब उनकी 97 वर्षीय मां सामने आ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आज खुद चलकर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलवाने बैंक पहुंच गई।

गुजरात के गांधीनगर स्थित बैंक में हीराबेन पहुंची और लाइन में लगकर 4500 रुपए के नोट बदलवाए। इस दौरान  हीराबेन को सहारा देने के लिए कुछ महिलाएं थी। बैंक कर्मचारियों ने हीराबेन को अंगूठा लगवाने में मदद की।

बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक नकदी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बैंकों से नकदी निकालने की सीमा बढ़ाते हुए बैंकों में एक से अधिक बार आने और डाकघरों की शाखाओं के जरिए पैसा वितरित करने की सीमा बढ़ा दी।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार रात हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि एटीएम से बड़े नोट भी निकाले जा सकेंगे। इन्हें आगामी कुछ दिनों में बढ़ाया जाएगा।

 

LIVE TV