पीएम मोदी के खिलाफ 12 घंटे में टूटी किलेबंदी, साथ देने आए बिहार के सीएम

पीएम मोदीनई दिल्ली। नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की किलेबंदी 12 घंटे के अंदर टूट गई। बुधवार को राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव ने सरकार की खिंचाई की, तो देर शाम जदयू अध्‍यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अलग ही सुर अलापा।

उन्होंने पीएम मोदी के पक्ष में बयान दिया। सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक के मंत्र को अपनाते हुए उन्होंने कहा, ‘बेनामी संपत्ति है लोगों की। इस पर भी नजर रखिए। उस पर भी हमला करिए। सरकार को यह जल्दी से जल्दी करना चाहिए।’

बिहार चुनाव में नीतीश कुमार पीएम मोदी और भाजपा के दुश्‍मन बन कर उभरे थे। लेकिन उनका ताजा बयान मोदी के विरोधियों पर भारी पड़ रहा है।

इससे पहले बुधवार को दिन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अन्य दलों के साथ मिलकर राष्‍ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इन दलों से राष्‍ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। दोपहर में राज्यसभा में शरद यादव समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाई। कांग्रेस ने आम जनता की फिक्र करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को घेरा तो सपा-बसपा ने भी ताल से ताल मिलाया।

LIVE TV