पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रामलीला का मंच क्षतिग्रस्त

 रामलीला लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से सात दिन पहले ही ऐशबाग में चल रही रामलीला का मंच बुधवार को आंधी के साथ हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहीं कि जिस समय आंधी पानी आया, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। बारिश रूकते ही क्षतिग्रस्त मंच की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया गया।

गौरतलब है कि श्रीराम लीला समिति ऐशबाग के तत्वावधान में आयोजित रामोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगमी 11 अक्टूबर को शिरकर करेंगे। बुधवार को पांचवे दिन दोपहर करीब ढाई बजे तेज आंधी आई। जिसमें पूरा मंच और पंडाल हिलने लगा। इस दौरान मंच मंच का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आयोजकों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। मंच क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे मरम्मत कराने का काम तेजी से शुरू हो गया।

समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र के मुताबिक, मंच का थोड़ा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बारिश रूकते ही उसकी मरम्मत करा दी गई। उन्होंने बताया कि पांचवे दिन के कार्यक्रम जारी रहेंगे।

LIVE TV