पीएम मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी पर अब कांग्रेसी नेता ने कही एक और बड़ी बात

पीएम मोदीलखनऊ। अभी हाल ही में उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष बनाए गए इमरान मसूद ने अपने उस बयान पर खेद जताया है जिसमें उन्‍होंने पीएम मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी दी थी। मसूद ने यह टिप्‍पणी लोकसभा चुनाव के दौरान की थी। हालांकि बीजेपी ने इमरान मसूद के इस बयान को अब राजनीतिक मुद्दा बना दिया है।

पीएम मोदी पर दिया था बयान

इमरान मसूद ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें अपने उस बयान पर खेद है। मसूद भले ही देवबंद में मिली जीत का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं। लेकिन, उनको भी अहसास है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को लेकर जो कहा था, वो अब यूपी चुनाव में उन्हें परेशान कर सकता है।

मसूद ने इससे बचने के लिए ही अब अपने बयान पर खेद जताया है और वह चाहते हैं कि अब इस मुद्दे को आगे न बढ़ाया जाए। इमरान मसूद गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी कह रही है कि जिसकी सोच ऐसी है, उसकी सियायत कैसी होगी?

इमरान मसूद को कांग्रेस ने सहारनपुर से लोकसभा चुनाव में उतारा था लेकिन वो हार गये थे। अब कांग्रेस ने उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है और नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही इमरान मसूद मुस्लिम वोट को कांग्रेस के साथ लाने की कवायद में जुट गये हैं। अब देखना यह है कि मसूद अपना बचाव कैसे करते हैं। क्योंकि, यूपी चुनाव में बीजेपी ने काफी आक्रामक तेवर अपनाने के संकेत दिए हैं।

LIVE TV