पीएम मोदी की चेतावनी, अगर चैन से सोना है तो ये करो वरना…

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर काला धन रखने वालों को सख्‍त चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर वो चैन से सोना चाहते हैं तो 30 सितंबर से पहले अपने काले धन को घोषित कर दें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी की चेतावनी

प्रधानमंत्री ने अघोषित संपत्ति रखने वालों को आगाह करते हुए कहा कि वह उस पाप को करना नहीं चाहते जो 30 सितंबर के दिन उनको करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने यह बातें सर्राफा व्यापारियों के कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस कार्यक्रम में पीएम के साथ बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने यहां सर्राफा कारोबार से जुड़े लोगों से कहा कि वे अपने कस्‍टमर्स को संदेश पहुंचाए कि वे इनकम डिक्‍लरेशन स्‍कीम का फायदा उठाते हुए अघोषित आय और संपत्ति का खुलासा 30 सितंबर तक कर दें। पीएम मोदी के अनुसार काले धन के मामले में सर्राफा कारोबार पहले नंबर पर है जबकि रियल एस्‍टेट से जुड़े काम दूसरे नंबर पर।

पीएम मोदी ने कहा कि आखिर हम क्‍यों ये बोझ पाल कर बैठे हैं, चैन से सो जाना है, नींद आनी है, इससे बड़ा जीवन का कोई सुख नहीं। इनकम टैक्स अफसरों का डर काहे का। ये सरकार का डर क्यों? इस स्थिति को बदलने का सबसे बड़ा उपाय ये है कि 30 सितम्बर के पहले, जो भी है, डिक्लियर कर दीजिए, क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि 30 सितम्बर के बाद किसी की भी नींद खराब हो।

LIVE TV