पीएम मोदी की आज दिल्ली में चुनावी रैली, सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। पीएम मोदी ने भी चुनाव के मद्देनजर सभी मंत्रियों को भी काम में तेजी लाने की नसीहत दी है। मोदी आज रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली के माध्यम से भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसी के चलते भाजपा ने सभी तैयारियां तेज कर ली हैं।

पीएम मोदी की आज दिल्ली में चुनावी रैली

धन्यवाद रैली में मोदी करीब 11.5 लाख जनता को संबोधित करेंगे। उन्हें धन्यवाद हस्ताक्षर वाले पत्र भी सौपेंगे।
दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर चुनावी रैली कर रहे हैं। चुनाव के ठीक पूर्व हो रही रैली को लेकर भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं। नेताओं का कहना है कि मोदी के भाषण के बाद मिली लाइन को लेकर भाजपा रविवार से चुनाव मैदान में कूद पड़ेगी।

नागरिकता कानून को लेकर छलका ओवैसी का दर्द, बताया विरोध का अनोखा तरीका

माना जा रहा है अपनी रैली पीएम मोदी दिल्ली के विकास कार्यो पर बात करेंगे। जैसे कि कॉलोनियों में जितनी भी कच्ची सड़कें हैं उनको पक्का कराने का काम करेंगे। छोटे दुकानदारों को रिहायशि इलाकों में व्यापार करने में भी मदद दी जाएगी। अपनी रैली में माना जा रहा है कि भाजपा आप और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधेगी।

LIVE TV