चांद पर लैंंडिंग से लेकर मिशन ओसामा तक में नजर आए पीएम मोदी

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खुशी में पीएम मोदी ने 25 मई की शाम टांसफॉर्मिंग इंडिया नाम से एक गीत को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। इसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के ‘अच्छे दिन’ लाना चाहते हैं मोदी

पीएम मोदी का वायरल वीडियो

वहीं, अब सोशल मीडिया की दुनिया ने पीएम मोदी के इसी गीत को थोड़ा बदलकर पेश किया है। इस स्‍पूफ वीडियो को ‘अरे’ नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में मोदी को पुरातन काल से लेकर आज तक की उपलब्धियों के दौरान मौजूद दिखाया गया है।

वीडियो में पीएम मोदी को चांद पर योग करते हुए दिखाया गया है। यह भी बताया गया है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के कंट्रोल सेंटर में भी पीएम मोदी मौजूद थे। इस स्‍पूफ वीडियो को 24 घंटों में करीब डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा है।

मोदी पर ऐसे वीडियो कई बार देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया भी इन्हें मजे से वायरल करता है। दो साल पूरे होने पर एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें मोदी ट्रेन में पेपर पढ़ते दिखे थे। यह वीडियो यूफोरिया बैण्‍ड का था। हालांकि वीडियो को ध्‍यान से देखने पर पता चलता है कि मोदी के रूप में बैठा शख्‍स उनका हमशक्ल था।

देखें वीडियो-

LIVE TV