पीएम मोदी के प्रोटोकॉल के नाम पर लखनऊ पुलिस ने विदेशी इंजीनियरों का किया उत्पीड़न

पीएम मोदीलखनऊ। तहजीब के शहर लखनऊ में विदेशी मेहमानों को सरकारी तंत्र के चलते शुक्रवार को दिन भर भूखा रहना पड़ा। पीएम मोदी के प्रोटोकॉल के लिए इन विदेशियों की दिल्ली से आई ट्रैवल एजेंसी की कार को जब्त कर लिया गया। वहीं इसके चलते विदेशियों को लंच नसीब नहीं हुआ। उन्होंने किसी तरह ब्रेड खाकर अपना पेट भरा। देर शाम मामला एसएसपी तक पहुंचा। कई तरह का दबाव पड़ा तब जाकर ड्राइवर को आठ घंटे बैठाने के बाद कार सहित छोड़ा गया।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एडवांस सरफेस राडार लगाने का काम भक्तिखेड़ा में चल रहा है। इस राडार के लगने से दिल्ली से उड़ने वाले विमानों की लोकेशन लखनऊ के एयर ट्राफिक कंट्रोल को तुंरत मिल सकेगी। विमानों का ट्राफिक भी इससे तेज होगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर राडार लगाने के बाद चेक गणराज्य के तीन इंजीनियर दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी से कार बुक करवाकर 20 अप्रैल को लखनऊ आए हैं। इन तीनों विदेशी इंजीनियरों ने दोपहर के लंच का आर्डर दिया। आर्डर की डिलीवरी लेने के लिए ड्राइवर उनकी इनोवा कार डीएल 1वाइबी-9523 के साथ कानपुर रोड पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें : दो हिस्सों में बंट गई लखनऊ मेल, इंजन लेकर भागता रहा ड्राइवर

दोपहर 12:45 बजे ड्राइवर खाने की डिलीवरी का इंतजार कर ही रहा था कि तब ही चार पुलिसकर्मी वहां आ गए। पहले तो इन पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के कागजात जांच के लिए मांगे। कागजात दिखाने के बाद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को कार के अंदर बैठाया और खुद उसके साथ सवार हो गए।

पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर से चुपचाप गाड़ी चलाने की नसीहत दी। जबकि ड्राइवर पुलिसकर्मियों को बताता रहा कि वह तीन विदेशी इंजीनियरों के लिए खाना लेने आया है। ड्राइवर को सीधे पुलिस लाइन ले आया गया। यहां कार के कागजात लेकर जमा कर लिया गया। पूछने पर बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को लखनऊ आ रहे हैं। उनके प्रोटोकाल में यह गाड़ी जब्त कर ली गई है।

ड्राइवर दिन भर पुलिस लाइन में बैठा रहा। देर शाम ड्राइवर को भगा दिया गया। वहीं दोपहर में जब विदेशी इंजीनियरों को लंच नहीं मिला तो वह भूख से बेहाल हो गए। उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कुछ खाने का इंतजाम करने को कहा। जिसके बाद उनको ब्रेड खाने को मिली। जबकि कई तरफ से दबाव पड़ने के बाद रात नौ बजे कार को छोड़ा जा सका।

पीएम के कार्यक्रम के लिए कार को पुलिस लाइन में सिपुर्दगी कर दी गई है। अब कार पुलिस के पास है। मामले की जानकारी पाकर विदिशा सिंह, आरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि जो भी कार लखनऊ में आएगी भले ही वह बाहर की क्यों न हो उसे जब्त कर पीएम के प्रोटोकाल में लगाया जा सकता है।

एके शर्मा, निदेशक एयरपोर्ट ने बताया कि विदेशी इंजीनियर लखनऊ एयरपोर्ट पर राडार लगाने के लिए आए हुए हैं। उनके पास जो कार है उसके जब्त होने के बाद उसकी जगह दूसरा इंतजाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV