‘पीएम मोदी और बीजेपी दोनों ही महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी दोनों ही महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें समान अवसर प्रदान करने को लेकर ‘बेहद चिंतित’ हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा राज्य महिला मोर्चा की कार्य समिति की बैठक को यहां पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए माधव ने ये बातें कहीं।

माधव ने कहा, ‘‘भाजपा और मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं को समान अवसर देने को लेकर बेहद चिंतित है और ये सभी चीजें पिछले पांच वर्षों में आयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में नजर आती हैं।’’

बैठक में महिला मोर्चा की राज्य पदाधिकारियों, राज्य के तीनों क्षेत्रों की जिला अध्यक्षों ने भाग लिया और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

गुजरात में अंतर्जातीय विवाह करने पर ऊंची जाति के लोगों ने की दलित युवक की हत्या

माधव ने कहा कि भाजपा ने अपने संगठन में पहले ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं के आरक्षण के पक्ष में है।

LIVE TV