फिर बनेगी पूर्ण बहुमत वाली सरकार, 2019 लोकसभा चुनाव में ये होंगे देश के पीएम

पीएम मोदी नई दिल्‍ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल होगा। एनडीए को 300 से ज्‍यादा सीटें मिलेंगी। ये खुलासा इंडिया टुडे अैर कार्वी इनसाइट्स के सर्वे से हुआ है। देश की जनता का पीएम मोदी पर भरोसा अभी भी वैसे ही बरकरार है।

पीएम मोदी पर भरोसा

सर्वे में एनडीए गठबंधन को 304 सीटें मिल रही हैं वहीं अकेले बीजेपी को 259 सीटों पर जीत मिलेगी। जबकि कांग्रेस के हाल में कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। सर्वे में यूपीए गठबंधन को महज 94 सीटें वहीं कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 54 सीटें मिलेंगी।

बात करें बेस्‍ट पीएम उम्‍मीदवार की तो यहां में मोदी ने अपना जलवा बरकरार रखा है। 50 फीसदी से ज्‍यादा लोग पीएम मोदी को सबसे बेहतर उम्‍मीदवार मानते हैं। वहीं इसके बाद दूर-दूर तक उनके पास कोई नजर नहीं आ रहा। सर्वे में राहुल गांधी को 13 फीसदी लोगों ने वहीं सोनिया गांधी को छह फीसदी लोगों ने बेहतर उम्‍मीदवार माना है।

वहीं दूसरी ओर सर्वे में सबसे बेस्‍ट सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया गया है जबकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर रहे। आपको बता दें कि इस सर्वे में 19 राज्‍यों के 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्रों के 12,321 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे 15 जुलाई से दो अगस्‍त 2016 के दौरान कराया गया। इसमें 53 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के अब तक प्रदर्शन को शानदार बताया है।

LIVE TV