पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास, जानिए क्यों नए संसद भवन का तिकोना रखा जा रहा आकार ?

भारत के नए संसद भवन की शुरुआती तस्वीर सामने आ रही हैं। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के तहत बनने वाले इस भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर को पीएम मोदी करने जा रहे हैं। नए संसद भवन की इमारत की शैली त्रिभुजाकार होगी। हालांकि इस नए भवन के आकार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार वास्तु के अलावा हर लिहाज से इस भवन को सुंदर दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए वास्तुविदों ने कई देशों की संसद का निरीक्षण कर उनसे प्रेरणा ली फिर भवन का आकार तिकोना तय किया गया है। दरअसल भवन की संस्कृति में त्रिभुज का काफी महत्व होता है। इसका जिक्र वैदिक संस्कृति में भी मिलता है। वहीं कई तरह के तांत्रिक अनुष्ठानों में भी त्रिकोण आकृति बनाई जाती है।

नए संसद भवन का निर्माण पूरी तरह से वैदिक तरीके से होगा। अनुमान के अनुसार करोड़ों की लागत से बनने वाली यह इमारत सालभर में पूरी हो जाएगी। इसमें तकरीबन 2000 लोग सीधे तौर पर शामिल होंगे। जबकि 9000 लोगों की परोक्ष भागीदारी होगी। अधिकारियों की ओर से मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार नए संसद भवन में एक ग्रांड संविधान हॉल भी बनाया गया है।

इसमें संविधान की मूल प्रति के अलावा अन्य भारतीय लोकतांत्रिक विरासतों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसी के साथ लाउंज, पुस्तकालय, खानपान कक्ष और पर्याप्त पार्किंग भी नए संसद भवन परिसर का हिस्सा होंगे।

LIVE TV