अब बराक ओबामा की तरह ‘एयरफोर्स वन’ से उड़ेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदीनई दिल्ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा में लगे एयर फोर्स वन के बारे में आखिर कौन नहीं जानता। ये प्‍लेन दुनिया का पहला ऐसा प्‍लेन है जिसका जवाब अब तक किसी देश के पास नहीं है। लेकिन जो अब तक कोई देश नहीं कर पाया वह अब भारत करने जा रहा है। जी हां, पीएम मोदी जल्‍द ही एक ऐसे प्‍लेन से यात्रा करते नजर आएंगे जो सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं के मामले में एयर फोर्स वन से कहीं कम नहीं होगा।

पीएम मोदी का बोइंग 777

केंद्र सरकार पीएम मोदी की यात्राओं के लिए इस्‍तेमाल होने वाले एयर इंडिया वन को पूरी तरह से बदलने का मन बना चुकी है। खबरों के मुताबिक अब जल्‍द ही पीएम मोदी बोइंग 777 से अपनी यात्राएं करते नजर आएंगे। ये विमान एयरफोर्स वन की तरह ही सभी सुविधाओं से लैस होगा। बताया जा रहा है कि 25 जून को होने वाली बैठक में दो बोइंग 777 विमानों के सौदे को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर हरी झंडी दिखा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस नए विमान में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही यह किसी भी समय पर हवाई हमले का जवाब देने में सक्षम होगा। विशेषज्ञों की माने तो बोइंग 777 विमान एक विशेष प्रकार के धातु से बना होगा। इस विमान में एक बार में सौ लोगों का भोजन बनाने और दो हजार लोगों के लिए भोजन स्टोर करने की व्यवस्था है। इसके साथ ही अनिश्चितकाल तक उड़ान भरने के लिए हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा भी इस विमान में दी गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यह विमान ग्रैनेड और रॉकेट के हमले को भी झेल सकता है। इस विमान में दुश्मन पर मिसाइल हमला करने की भी सुविधा है। वहीं विमान में अगर किसी की तबियत बिगड़ जाती है तो इसमें एक मिनी ऑपरेशन थिएटर भी मौजूद है।

इसके साथ ही बोइंग 777 में एयर फोर्स वन की तरह ही प्रधानमंत्री के लिए एक ऑफिस भी रहेगा। सफ़र के दौरान थकान होने पर पीएम के लिए एक बेडरूम भी है। यह विमान टेलीफोन, रेडियो सेवा, कम्प्यूटर कनेक्शन, 19 टीवी सेट और ऑफिस उपकरणों से लैस रहेगा।

LIVE TV