पीएम ने की देश के टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणा

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी ने 13अगस्त 2020(गुरूवार) को टैक्सपेसर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें, पीएम ने  देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान मंच की शुरुआत की है। पीएम द्वारा की गई इस नई पहल से देश के टैक्सपेयर्स कई प्रकार से लाभानवित होंगे।

इस नए सिस्टम की शुरूआत के साथ ही  इस प्लेटफार्म में फेसलेस स्टेटमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर की योजना है। फेसलेस स्टेटमेंट के साथ टैक्सपेयर्स की सुविधा की शुरूआत 13 अगस्त 2020 से हो चुकी है। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश में चल रहा स्टकचरल रिफार्म का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है और ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट, 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था का लोकार्पण 13 अगस्त 2020 को किया गया।

LIVE TV