पीएम मोदी का धाँसू गिफ्ट, अब आंधी आए या तूफान, देश बढ़ेगा सीना तान

नई दिल्ली| पीएम नरेंद्र मोदी ने घर बनाने जा रहे 18 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले लोगों के लिए बड़ी राहत दी है| जिस व्यक्ति की होम लोन ऐप्लिकेशन 1 जनवरी या इसके बाद पास होगी उसे ब्याज पर 3 से 4% तक की सब्सिडी मिलेगी|

इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर, 2016 को ही बता दिया था लेकिन सालाना आय के पैमाने को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी थी|

पीएम नरेंद्र मोदी का धाँसू गिफ्ट

इस योजना से नया घर बनाने या खरीदने के इच्छुक अविवाहित और कमाऊ युवाओं को काफी राहत मिलेगी| खास इसके तहत अगर 960 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट खरीदने वालों को होम लोन के ब्याज पर 3% जबकि लगभग 1,184 स्क्वॉयर फीट वाले फ्लैट की खरीद पर ब्याज में 4% की छूट मिलेगी|

आवास ऋण के ब्याज पर छूट मिलने से शहरी इलाकों में घरों की मांग बढ़ने की उम्मीद है जिससे रियल एस्टेट सेक्टर को कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी|

चुनाव आचार संहिता की वजह से सरकार ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है| लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका मसौदा बन गया है और चुनाव बाद इसकी घोषणा होगी|

LIVE TV