अखिलेश की राह पर पीएम मोदी, छीन लिए STAR, कर दिया पितामह का कोर्ट मार्शल!

पीएम नरेंद्र मोदीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं को जगह मिली।

हैरानी की बात यह है कि भाजपा की इस लिस्ट में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के नेता लालकृष्ण आडवाणी को जगह नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, बीजेपी के पूर्व यूपी प्रमुख लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी उत्तर प्रदेश में बतौर स्टार प्रचारक पार्टी का प्रचार करते नजर नहीं आएंगे। इनके अलावा विनय कटियार और वरुण गांधी को भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।

40 स्टार प्रचारकों में पार्टी ने योगी आदित्यनाथ और हाल ही में विवादों में आए संजीव बलियान को जगह दी है। इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है।

कई पूर्व अध्यक्ष भी हुए लिस्‍ट से बाहर

लोकसभा चुनाव तक स्टार प्रचारकों में शुमार रहे विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, सूर्यप्रताप शाही, लक्ष्मीकांत बाजपेई, रमापति राम त्रिपाठी के नाम भी हटा दिए गए हैं। गवर्नर होने के चलते सूची से बाहर हुए कल्याण सिंह की जगह उनके बेटे राजबीर सिंह को दे दी गई है। योगी आदत्यिनाथ स्टार प्रचारक बने रहेंगे।

वहीं महिला वोटरों को लुभाने की जिम्मेदारी हेमा मालिनी के साथ स्मृति ईरानी को सौंपी गई है। इस लिस्‍ट में मुस्लिमों को संभालने का जिम्‍मा मुख्तार अब्बास नकवी को दिया गया है । दूसरे राज्यों के सिर्फ दो सीएम ही यूपी चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे । जाट बहुल राज्य हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर भी प्रचार से दूर रखे गए हैं।

बाहरियों ने यहां भी मारी बाजी

टिकट की सूची के बाद प्रचारकों की सूची में भी बाहरियों ने बाजी मारी है । टिकट में अपने समर्थकों की उम्मीदवारी को लेकर अड़े स्वामी प्रसाद मौर्य स्टार प्रचारक हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी में शामिल हुए कौशल किशोर भी पार्टी का प्रचार करते नजर आएंगे।

बसपा, सपा से होते हुए भाजपा में आए एसपी सिंह बघेल को अपनी सीट संभालने के साथ ही दूसरों को जिताने की जिम्मेदारी होगी। अभी पिछले साल ही भाजपाई हुए लोकेश प्रजापति, इंडियन नैशनल लोकदल से आए अवतार सिंह भड़ाना का नाम भी सूची में है। दहेज हत्या का आरोप झेल चुके नरेंद्र कश्यप भी बीजेपी के सुशासन से वोटरों को अवगत कराएंगे। उन्‍होंने हाल ही में बीजेपी ज्‍वाइन की है।

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची

नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, वैंकया नायडू, रामलाल, स्मृति ईरानी, ओम माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, महेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ, संजीव बलियान, राम विलास पासवान, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार, शिवप्रकाश, सुनील बंसल ,राजबीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल, रामशंकर कठेरिया, रविकांत गर्ग, हुकुम सिंह, भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, मेनका गांधी, नरेंद्र कश्यप, अवतार सिंह भड़ाना, लोकेश प्रजापति।

LIVE TV