पीएफ फंड घोटाला मामलाः मिली कई खामियां, देखें पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच – एक दिवसीय दौरे पर जनपद बहराइच पहुँची राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दलेर को जनपद बहराइच में पीएफ घोटाले को लेकर बड़ी खामियां देखने को मिली।

मंजू दलेर से नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बीते 9 वर्षों से उन्हें पीएफ का पैसा नगर पालिका की तरफ से नहीं दिया जा रहा है। जबकि सरकार की तरफ से मिलने वाली तनख्वाह में से हर माह पीएफ का पैसा साढे 12 प्रतिशत काट लिया जाता है।

कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के बाद आयोग की सदस्य मंजू दलेर ने जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को आगाह किया कि 1 हफ्ते के भीतर कर्मचारियों के पीएफ के पैसे को तत्काल उनके खाते में ट्रांसफर किया जाए अन्यथा बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बहराइच के नगर पालिका परिषद में वर्तमान समय में 320 कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें 2011 से पीएफ की निधि प्राप्त नहीं हुई है कर्मचारियों को यह अंदेशा है कि नगर पालिका परिषद और बिचौलिए ठेकेदार उनके निधि के करोड़ों रुपए डकार चुके हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों ने आज राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य के सामने शिकायत की अंबार लगा दी।

भारत के झंडे को तिरंगा कहा जाता हैं , वैसे ही जानिए इन देशों के झंडों के नाम…

मंजू दिलेर ने इस मामले में 1 हफ्ते के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के भीतर हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों की माने तो 80 करोड़ से अधिक पीएफ की निधि का घोटाला किया गया है पूरे प्रदेश में अगर जांच की जाए तो हज़ारों करोड़ों का घोटाला प्रकाश में आ सकता है।

LIVE TV