पिस्तौल के साथ सेल्फी में घायल हुआ बालक

selfie_55776efa15608एजेंसी/ पठानकोट : आजकल खतरनाक सेल्फी लेने का चलन ज्यादा ही बढ़ गया है. इस चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, फिर भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है. ताज़ी घटना पठान की सामने आई है जिसमें एक 14 वर्षीय बालक पिता की पिस्तौल के साथ सेल्फी लेने के दौरान ट्रेगर दबने से गोली सिर में लगने से गंभीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए लुधियाना ले जाना पड़ा.

पठानकोट में शनिवार को हुई इस घटना में ठेकेदार पिता के बाहर जाने पर उनकी अनुपस्थिति में 9 वीं में पढने वाले 14 साल के रमनदीप ने पिता की लायसेंस वाली भरी हुई पिस्तौल निकाली और सेल्फी के लिए पोज लेने लगा. तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली रमनदीप के सिर में लग गई. लड़के के रिश्तेदार ने बताया कि सेल्फी के दौरान ट्रिगर दब गया. उसकी बहन भी वहां थी. उसने आवाज लगाई.

रमनदीप को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गये लेकिन हालत गम्भीर होने से उसे लुधियाना ले जाना पड़ा. पठानकोट के डिप्टी एसपी मनोज कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि लड़के ने खुद को गलती से गोली मार ली. जब यहाँ आये तो परिवार वालों ने बताया कि वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. हम मामले की जांच कर रहे है.

LIVE TV