पिथौरागढ़ : खुदाई में निकले धातु के पत्थर

पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ । जिले में मकान बनाने के लिए पत्थर निकासी के लिए की गई खुदाई के दौरान इस तहसील के काकड़पानी गांव में चांदी जैसी धातु निकली है। खुदाई में धातु सरीखे पत्थर निकलने से लोगों में कौतूहल है। इन पत्थरों को जांच के लिए तहसील प्रशासन को सौंप दिया गया है।

पिथौरागढ़ में खुदाई के दौरान मिली धातु

गणाईगंगोली से 22 किमी दूरी पर स्थित काकड़पानी गांव निवासी मोती राम पांडे मकान बनाने के लिए रविवार को गांव में ही पत्थरों की निकासी कर रहे थे। खुदान के दौरान सफेद रंग के चमकीले पत्थर निकलने लगे। चमकीले धातु सरीखे पत्थर निकलने से मजदूरों के साथ ही ग्रामीण अचंभित हो उठे। देखते ही देखते पत्थरों को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।

पत्थरों में चांदी जैसी कोई धातु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सर्व शिक्षा अभियान के संकुल समन्वयक हरीश कोठारी, शिक्षक नरेंद्र बनकोटी ने इन पत्थरों को जांच के लिए तहसील प्रशासन को सौंपा है। काकड़पानी जाने के देवराड़ीपंत तक 18 किमी वाहन से और देवराड़ीपंत से 4 किमी पैदल चलना पड़ता है।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV