पहले फेल अबकी पास, लेकिन इस डर से घर न आया रास

पिता की डांटबुलंदशहर। आजकल पढ़ाई का प्रेशर बच्चों से ज्यादा उनके माता-पिता पर देखा जाता है। शायद यही वजह है कि बच्चे स्कूल में टीचर की डांट से ज्यादा, अपने पैरेंट्स की डांट का शिकार बनते हैं। वैसे तो बच्चों को पिता की डांट जरूरी है पर उसकी भी लिमिट होती है। कभी-कभी डांट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ये मानसिक उत्पीड़न का रूप ले लेती है। इससे बच्चे गलत कदम उठाने की भूल कर देते हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जिसमे एक लड़के ने अपने पिता की डांट से झीककर अपना ही घर छोड़ दिया।

पिता की डांट से था परेशान

बुलंदशहर के एक छोटे गाँव में रहने इरकान अपनी पिछली 12वीं की परीक्षा में फेल हो गया था। फेल होने के बाद से उसके पिता उससे नाराज रहते थे। हर रोज उसे किसी न किसी बात को लेकर अपने पिता की डांट का सामना करना पड़ता था। पिता के तानो से खीझकर उसने रिजल्ट आने से 16 दिन पहले ही घर छोड़ दिया।

ख़बरों के मुताबिक़ इरकान के पिता ने इस बार फेल होने पर उसकी पढ़ाई रोक देने की बात कही थी। खास बात तो यह है कि रिजल्ट आने पर इस बार वो फर्स्ट डिवीज़न पास हो गया।

इकरान के पिता हकीकत खां का कहना है कि उन्हें अपनी गलती पर पछतावा है। उन्होंने लड़के की पहले काफी छानबीन की पर जब वह नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस लड़के की खोज में लगी हुई है पर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

प्रस्तुती : रवि गिरि

LIVE TV