पिछले 23 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई हेर-फेर नहीं, ऐसे जानें अपने शहर के फ्यूल रेट

पिछले 23 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों में से मुंबई में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल।

राहत है कि देश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 23 दिनों से जस के तस हैं। इस साल केवल दो महीनो के अंदर पेट्रोल-डीजल के दामों में भयंकर उछाल देखने को मिला था, जिसके बाद पेट्रोल 4.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। हाला कि पिछले कुछ हफ़्तों से दामों में कोई हेर-फेर देखने को नहीं मिली है। इसके बावजूद फ्यूल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक इसमें और वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन चिंता इस बात की भी है क्या आने वाले समय में इसमें कोई कटौती देखने को मिलेगी या नहीं।

क्या है दाम ?

27 फरवरी, 2021 को आखिरी बार दाम बढे थे। आज के दिन की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में से सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल के दामों का पता लगा सकते है। बस इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना है। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड।

LIVE TV