अब कॉलेज में ही स्टूडेंट्स को पासपोर्ट देने पर जोर

पासपोर्ट विभागलखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिग्री और इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स को अब स्टडी के दौरान ही पासपोर्ट बनवाने के लिए खुद पासपोर्ट विभाग के अफसर प्रेरित करेंगे। ये अफसर पासपोर्ट बनवाने के आसान तरीके बताने के लिए बड़े शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों से सीधा संपर्क करेंगे। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस पहल की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि अकसर देखने में आता है कि जब किसी स्टूडेंट का प्लेसमेंट होता है या फिर उसे विदेश में नौकरी का ऑफर मिलता है तो उसके पास पासपोर्ट नहीं होता है। इन स्थितियों को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर जैसे शहरों के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पासपोर्ट विभाग के अधिकारी खुद जाएंगे।

अमित सिंह ने बताया कि पासपोर्ट के अप्वाइंटमेंट के लिए वेटिंग अब लगभग खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के दोनों पासपोर्ट सेवा केन्द्रों, वाराणसी, कानपुर व गोरखपुर पीएसके पर अब आवेदन के दूसरे दिन का अप्वाइंटमेंट मिलने लगा है। इससे लोगों को दलालों के चक्कर में फंसने के बजाय खुद फॉर्म भरकर पासपोर्ट बनवाने की कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस रिपोर्ट फीड होते ही प्रिंट हो जाता है पासपोर्ट

अमित सिंह ने बताया कि यूपी में पुलिस ने भी समय से रिपोर्ट भेजने का काम तेज कर दिया है। टाइम से रिपोर्ट आ जाने से लोगों को न्यूनतम समय में पासपोर्ट मिलने लगे हैं। इसी वजह से यूपी एक बार फिर सर्वाधिक पासपोर्ट बनाने में अव्वल साबित हुआ है।

LIVE TV