पायलट का बीजेपी पर जोरदार हमला, पांच साल क्या किया, बता नहीं पाई सरकार

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि भाजपा आम चुनाव के दौरान जनता को यह नहीं बता पायी कि उसने बीते पांच साल के अपने कार्यकाल में उनके लिए क्या काम किये है।

पायलट ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,‘ चुनाव शासन और निवेश आदि के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए … कांग्रेस ने एक सकारात्मक चुनाव अभियान चलाया। इसके विपरीत भाजपा ने न तो अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाया और न ही भाजपा का कोई नेता रोजगार के बारे में बात करने के लिए तैयार है जो मुख्य मुद्दा है।’

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पक्ष में एक लहर है और हम मिशन-25 (सभी लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य) हासिल करने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि रोजगार और किसान महत्वपूर्ण मुद्दा है।

नयी पहल : ट्रांसजेंडर महिलाओं ने शुरू किया कोच्ची में होटल, जानें क्या है खास !….

लेकिन भाजपा के नेता इसकी बात न कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। पायलट ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा शब्दावली में आई गिरावट बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार में शीर्ष पर बैठे लोग नयी पीढ़ी के लिए नकारात्मक उदाहरण पेश करते हैं।’’

LIVE TV