पानी की तलाश में मगरमच्छ गाँव में

Cocodile_571b017a3696fएजेंसी/ फिरोजाबाद : देश के विभिन्न राज्यों में व्याप्त सूखे का असर अब जलीय जीवों पर भी पड़ने लगा है. पानी की तलाश में अब यह जीव गाँवों का रुख करने लगे हैं. ताज़ी घटना यूपी के फिरोजाबाद क्षेत्र के एक गाँव की है जहाँ एक मगरमच्छ गाँव में आ गया, जिसे गाँव के साहसी लडकों ने रस्सी से खम्बे से बाँध दिया.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद इलाके में पानी का संकट है. यहाँ तक की क्षेत्र की नहरों का पानी भी सूख गया है. इसी के चलते सूखी नहर से शनिवार सुबह एक 7 फीट लम्बा और 2 क्विंटल वजनी मगरमच्छ दारापुर रसैनी गाँव में घुस आया. सुबह खेतों में काम पर जाते गाँव के लोगों ने सडक पर मगरमच्छ को चलते देखा तो भयभीत हो गए.

गाँव के कुछ साहसी युवकों ने हिम्मत करके मगरमच्छ को रस्सी से जकडकर फिर उसे बिजली के खम्बे से बाँध दिया. बतौर सावधानी पुलिस को को भी इत्तिला दी गई.बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई, लेकिन फिरोजाबाद वन विभाग के पास इतने बड़े मगरमच्छ को पकड़ने के इंतजाम नाकाफी थे.

LIVE TV