अब स्कूल के पाठ्यक्रम में यह संजीदा विषय भी होगा शामिल

Report – Ashish Singh

लखनऊ। स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर अक्सर तरह-तरह की बातें सामने आती रही हैं। कहीं सफाई की समस्या तो कहीं बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले  लेकिन अब स्कूलों में इसे व्यवस्थित किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब तो स्कूल के पाठ्यक्रम में भी इसे शामिल किये जाने की प्लानिंग है। अगले शैक्षिक स्तर से इसे स्कूल के पाठ्यक्रम में लागू कर दिया जायेगा। जिससे बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझ सके और उसे अपने जीवन में ढाल सकें! आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने यह जानकारी दी।
पाठ्यक्रम

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में सिखने की प्रवत्ति सबसे तेज होती है! इसलिए बचपन से ही उन्हें स्वच्छता का महत्त्व सीखने की योजना बनायीं जा रही है। क्योंकि समाचार पत्रों-टीवी चैनलों में अक्सर ही बच्चों से साफ-सफाई कराते हुए समाचार आते रहे हैं! जिसपर तमाम तरह का विवाद होता है और शिक्षकों को दण्डित तक किया जाता रहा है। इससे बालमन में स्वच्छता को लेकर एक भ्रम की स्थिति बन सकती है कि यह काम केवल सफाईकर्मी ही कर सकता है। ऐसी स्थिति ना बने इसीलिए प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में स्वच्छता को जोड़ा जायेगा! जिससे प्रदेश भर के एक करोड़ 80 लाख प्राथमिक स्कूलों के बच्चे स्वच्छता को पढ़ेंगे-समझेंगे और उसे अपने व्यावहारिक जीवन में प्रयोग करने के प्रति जागरूक होंगे।

योगी सरकार भूमाफियाओं के लिए आए दिन नए कानून लागू कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कितने उतरे…
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर जो माहौल बनाया वह न केवल प्रसंशनीय है बल्कि अनुकरणीय भी रहा! इसीलिए देखते ही देखते यह जन-जन तक पहुँच गया। लेकिन स्कूलों में साफ़-सफाई को लेकर कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रह जाती थी शायद इसीलिए कई मामले सामने आते रहे! इससे न केवल स्वच्छता प्रभावित होती है बल्कि साफ़-सफाई के मामले में गलत अवधारणा भी बनती है! अब स्वच्छता का पाठ्यक्रम लागू होने से बच्चों के मन में सफाई के प्रति सम्मान बढ़ेगा!

पाठ्यक्रम में व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही आसपास कैसे साफ-सफाई रखी जाये इस पर कई अध्याय होंगे! स्कूल में अपनी कक्षा को साफ़-सुथरा रखते हुए उसे कैसे व्यवस्थित रखा जाये इसपर प्रयोगात्मक विधि बताई जाएगी! हालाँकि वार्षिक परीक्षा में इस पाठ्यक्रम के अंक जोड़े जायेंगे या नहीं अभी इसपर भी विचार किया जा रहा है! बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि स्कूलों में साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी रखे गए हैं लेकिन बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी सत्र से पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा!

 

LIVE TV