पाक की इस हरकत पर आपको आएगी हंसी, कैसे भारतीय बाइक्स का नाम बदलकर अपने बाजार में करता है बिक्री…

हर चीज की कॉपी करने में वैसे तो अब तक चीन का ही बोल-बाला था। लेकिन पाकिस्तान भी शायद चीन की आदत अपना चुका है।

पाकिस्तान में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो भारतीय मोटरसाइकिलो की कॉपी हैं और इनको देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यह ओरिजनल है या रेप्लीका।

खास बात यह है कि ये सभी बाइक्स भारत में काफी प्रसिद्व हैं।

भारतीय बाइक्स का नाम बदलकर अपने बाजार में करता है बिक्री

बजाज ऑटो की पल्सर से तो सभी परिचित हैं यह बाइक भारत में बिकने वाली सबसे पसंदीदा बाइक है इस बाइक को सबसे पहले चीन ने कॉपी किया और इसे बाजार में Lion 150 के नाम से बेचना शुरू कर दिया।

अब इस पल्सर बाइक को पाकिस्तान में भी बेचा जा रहा है। बता दें, इस मोटरसाइकिल में 150 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। और इसकी कीमत 1.8 लाख रुपये है।

पल्सर ( Pulsar ) के बाद अगर भारतीय युवाओं में किसी बाइक को लेकर क्रेज है तो वो है केटीएम 200 ड्यूक।  इस बाइक को पाकिस्तान Lion Rokk के नाम से बेच रहा है। यह बाइक देखने में पूरी तरह से केटीएम 200 ड्यूक लगती है।

होली पर जियो का धमाकेदार ऑफर, इस रिचार्ज पर मिलेगा हर दिन 2GB एक्स्ट्रा डाटा

होंडा की साबीआर ( CBR) 250 को पाकिस्तान YCR 150 के नाम से अपनी मार्केट में भुना रहा है, हालांकि इस बाइक को अब भारतीय बाजार में नहीं बेचा जाता है क्योंकि यह वह बीएस-4 नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही है।

यामाहा की आर 15 को पाकिस्तान Conquer के नाम से बेच रहा है। यामाहा की बाइक अग्रेसिव डिजाइन के साथ भारत में काफी प्रसिद्व है।

इस बाइक को यामाहा भारत में अपडेटेड वर्जन उतार चुकी है लेकिन पाकिस्तान में अभी भी इसका पुराना मॉडल ही बेचा जा रहा है।

Conquer पाकिस्तान में 3 इंजन विकल्प 150सीसी, 200सीसी और 350सीसी में उपलब्ध है।

LIVE TV