पाक अब नहीं रहेगा ना‘पाक’, 2003 के बाद पहली बार भारत ने कर दिया ऐसा काम

पाकनई दिल्‍ली। पाक एक के बाद एक ऐसी हरकतें करता है कि भारत कार्रवाई करने से खुद को रोक नहीं पाता है। अपनी ना’पाक’ हरकतों को अंजाम देने वाला पाक ऐसे सुधरने का नाम नहीं ले रहा। जम्मू कश्मीर के में पुंछ जिले के बालाकोट इलाके के अलावा बीमबेर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में बुधवार सुबह 9 बजे से सीमापार से फायरिंग जारी है।

पाक ने एलओसी पर मोर्टार शेल दागे हैं और वहां से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।

2003 के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई

भारतीय सेना ने यहां से भारी गोलीबारी शुरू कर दी है।  बताया जा रहा है कि 2003 के बाद से भारतीय सेना की तरफ से ये सबसे बड़ा हमला है।  भारतीय सैनिक पाकिस्तान की उन पोस्ट को निशाना बना रहे हैं, जहां से आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद की जाती है।

माछिल में 3 जवान हुए शहीद

मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।  एक जवान के शव के साथ बर्बरता की भी खबर है।  सेना ने कहा है कि वो पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाक

इससे पहले भी बीते महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की गई है।  आपको बता दें कि सितंबर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था।  उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और तभी से एलओसी पर गोलीबारी जारी है।

LIVE TV