इसकी क्या गारंटी की पाकिस्तान अब नहीं छापेगा नकली नोट

पाकिस्‍तान लखनऊ। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बाल दिवस के मौके पर हिन्‍दी संस्‍थान में साहित्‍यकारों को सम्‍मानित किया। इस दौरान अखिलेश ने यहां पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि इस बात की क्‍या गारंटी है पाकिस्‍तान 2 हजार के नकली नोट नहीं छोपेगा। क्‍या हर बार करेंसी बदलेंगे?

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए नोट बंद किए हैं। जब तक हम मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक कालाधन बंद नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि किसानों के पास बोआई तक के पेसे नही है,बोआई तभी होगी जब जेब में पैसा होगा, पीएम मोदी को कम से कम किसान को छूट देनी चाहिए थी।

सीएम का कहना है कि केंद्र सरकार को पता ही नहीं कि यहां कितनी समस्या है। वो गरीबों की समस्या नहीं समझते हैं। ऐसा ही रहा तो समस्‍या दूर होने में अभी दो-ढाई महीना लग सकते हैं। जब तक हम मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक कालाधन बंद नहीं होगा। हम और आप मिल कर संकल्‍प लें, तो कालेधन और भ्रष्‍टाचार का समाधान हो जाएगा।आरबीआई के आंकड़े आएंगे तो पता चलेगा कितना कालाधन आया।

यह हुए सम्मानित

मुख्‍यमंत्री ने सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान से डॉक्टर शशि लाल गोयल को सम्‍मानित किया।

डॉक्टर अजय जन्मेजय को सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान से सम्‍मानित किया गया।

जावेद आलम शम्सी को शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान से सम्‍मानित किया गया।

डॉ निस्चल को लल्ली प्रसाद पांडे बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान से सम्‍मानित किया गया।

लायकराम को रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान से सम्‍मानित किया गया।

शादाब आलम को उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान दिया गया।

वहीं, अरविंद मिश्रा जगत पुरी चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान से सम्‍मानित।

 

LIVE TV