पाकिस्तान: सेना ने की राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा

पाकिस्तान सुरक्षा इस्लामाबाद| पाकिस्तान सरकार और सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रावलपिंडी में हुई इस बैठक में रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्तमंत्री इसहाक डार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निसार झंझुआ, प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार तारिक फातमी, विदेश सचिव एजाज चौधरी, सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ और इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल रिजवान अख्तर समेत वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पाकिस्तान सुरक्षा पर हुई चर्चा

आईएसपीआर ने एक बयान जारी कर कहा, “इस बैठक में जोर देकर कहा गया कि ‘शत्रुतापूर्ण खुफिया एजेंसियों’ और उनके सहायकों द्वारा ‘पाकिस्तान के अंदर मुसीबत बढ़ाने’ की अनुमति नहीं दी जाएगी।” इसके अलावा इस बैठक में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा समेत पाकिस्तान की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा पर चर्चा की गई।

इस बैठक में 21 मार्च को अमेरिका द्वारा बलूचिस्तान में किए किए गए ड्रोन हमले में पूर्व अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर को निशाना बनाने पर भी चर्चा हुई और इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन बताया गया। बैठक में इसे आपसी भरोसे और अफगान शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचानेवाला बताया गया। यह बैठक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा लंदन में दिल की सर्जरी कराने के बाद हो रही है। शरीफ को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

LIVE TV